गुड़गांव, अप्रैल 11 -- गुरुग्राम। कैब चालका का गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर रास्ता रोककर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से दिल्ली के आया नगर निवासी करण पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नौ अप्रैल को वह कैब में सवारियों को बैठाकर गुरुग्राम के शंकर चौक से दिल्ली के आया नगर की तरफ जा रहा था। वह डीएलएफ फेज-तीन स्थित निलकंठ अस्पताल के पास पहुंचा तो कैब का रास्ता रूकवाया। रोहित,प्रवीन और महाज सिंह ने मारपीट करने लगे। उसके बाद दोनों भाई रोहित और प्रवीन ने मिलकर डंडे से मारपीट कर अधमरा कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। वह घायल अवस्था में इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में गया और वहां से पुलिस को सूचना दी गई। जांच अधिकारी ने...