लखनऊ, जुलाई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। वृंदावन योजना के डिफेंस एक्सपो मैदान पर मंगलवार को राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन ने शक्ति प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने ओला, उबर, इन-ड्राइवर और रैपिडो जैसी ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ व्यापार बचाओ आंदोलन शुरू किया। उनकी मांग है कि प्रति किलोमीटर का रेट बढ़ाकर कम से कम 25 रुपए कर संचालकों और चालकों का शोषण रोका जाए। चालकों का आरोप है कि कंपनियां उनको कम किलोमीटर पर गाड़ी चलाने को मजबूर कर रही हैं। उन्हें पर्याप्त भुगतान नहीं मिल रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह (विपिन सिंह) ने कहा कि कंपनियों को सात दिन का समय दिया गया है। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। विधानसभा का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकृ...