फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16 में शराब ठेके के पास एक कैब के अंदर ड्राइवर मृतावस्था में मिला है। मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने गुरुवार रात को शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान भूपानी गांव निवासी 40 वर्षीय हरेंद्र के रूप में हुई है। सेक्टर-16 पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि यह कैब काफी समय से शराब ठेके के पास खड़ी थी। गुरुवार देर शाम करीब 7:30 बजे किसी ने सूचना दी कि शराब ठेके के पास एक कैब काफी समय से खड़ी है और ड्राइवर भी कोई हरकत नहीं कर रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और खिड़की खटखटाई तो ड्राइवर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस पर पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर ड्राइवर की जांच करवाई तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अब शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम हाेगा। उससे मौत ...