किशनगंज, दिसम्बर 25 -- किशनगंज। संवाददाता उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात को 60 लीटर बीयर व विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई फरिंगोला चेक पोस्ट पर की गई। शराब एक टैंकर के चालक कैबिन में छिपाकर ले जाया जा रहा था। उत्पाद निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में उत्पाद टीम द्वारा की गई। शराब बंगाल के पांजीपाड़ा में लोड किया गया था जिसे भागलपुर ले जाया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम रात्रि में फरिंगगोला चेक पोस्ट में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक टैंकर चेक पोस्ट से गुजर रही थी। उत्पाद निरीक्षक को कुछ आशंका हुई। आशंका होने पड़ टैंकर के चालक कैबिन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान चालक कैबिन में शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होते ही टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर उत्पाद थाना लाया गया। पकड़े गए आरोपी से शराब परिवह...