लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। पशु चिकित्सालयों में कार्यरत वेटनरी फार्मासिस्टों की पहली बार बनी नियमावली को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे अब वही व्यक्ति फार्मासिस्ट बन सकेंगे जो दो साल तीन माह का फार्मेसी में डिप्लोमा प्राप्त कर चुके होंगे। अब तक विभाग में इस पद के लिए इनटर पास लोगों की भर्ती होती थी। उसके बाद विभाग उन्हें प्रशिक्षण दिलाकर फार्मासिस्ट बनाकर इसके काम लेता था। नई नियमावली के लागू होने के बाद डिप्लोमाधारी ही वेटनरी फार्मासिस्ट बन सकेंगे। इनकी भर्ती अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होगी। नियुक्ति के बाद इन्हें तीन स्तर की प्रोन्नति मिलेगी अर्थात यह तीन श्रेणी का पद होगा। पहली प्रोन्नति आठ साल की बेहतर सेवा के बाद दी जाएगी। पहली प्रोन्नति चीफ वेटनरी फार्मासिस्ट के पद पर होगी जिसके लिए 08 पद का कोटा नि...