लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊे प्रमुख संवाददाता पेराई सत्र 2025-26 में प्रदेश की सभी चीनी मिलों (सहकारी क्षेत्र, निगम एवं निजी क्षेत्रों) के लिए हाल ही में घोषित गन्ने के ''राज्य परामर्शित मूल्य (एस.ए.पी.)'' को कैबिनेट ने भी मंजूरी प्रदान कर दी। इससे अब पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ने की अगेती प्रजातियों के लिए 400 रुपये प्रति कुन्तल, सामान्य प्रजाति के लिए 390 रुपये प्रति कुन्तल तथा अनुपयुक्त प्रजाति के लिए 355 रुपये प्रति कुन्तल के निर्धारित मूल्यों को विधिवत मंजूरी मिल गई। इस संबंध में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि पेराई सत्र 2025-26 में राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) के आधार पर गन्ना मूल्य का भुगतान चीनी मिलों द्वारा किया जाएगा। श्री चौधरी ने बताया कि पेराई सत्र 2025-26 के लिए चीनी मिलों के वाह...