लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत कृषकों के प्रक्षेत्रों पर स्टैण्ड एलोन सोलर पम्पों की स्थापना के लिए वर्ष 2024-2025 के अवशेष लक्ष्यों की वर्ष 2025-2026 में पूर्ति की कार्ययोजना को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी। इस योजना के तहत वर्ष 2020-21 से मार्च 2025 तक कुल 63345 सोलर पम्पों की स्थापना कृषकों के प्रक्षेत्रों पर कराई गई है। स्थापित हो चुके सोलर पम्पों से 1.49 लाख हेक्टेयर सिंचन क्षमता का सृजन, 5483.98 लाख यूनिट प्रति वर्ष ऊर्जा की बचत, 1.26 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष कार्बन उत्सर्जन में कमी तथा सोलर पम्पों की स्थापना से डीजल पम्प सेट को परिवर्तित करते हुए कुल 877.50 लाख लीटर प्रतिवर्ष डीजल की बचत हुई है। साथ ही पर्यावरण को भी लाभ पहुंचा है। योजना क...