लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विश्व बैंक़ पोषित यूपीएग्रीज परियोजना के तहत आने वाले 28 जिलों में एक्वाकल्चर परियोजना की स्थापना के लिए संयुक्त अरब अमीरात की बहुराष्ट्रीय कम्पनी 'एक्वाब्रिज' को और जेवर हवाई अड्डे के निकट एग्री एक्सपोर्ट हब इनोवा फूड पार्क, कोलार, कर्नाटक के साथ स्थापना के लिए नीतिगत प्रोत्साहन दिए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी। एक्वाकल्चर आधारभूत संरचना के तहत 'एक्वाब्रिज' प्रदेश के मत्स्य पालकों की जरूरतों की पूर्ति करेगी तथा राज्य को 'फिंगरलिंग्स' के निर्यात के अवसर प्राप्त होंगे। योजना के तहत होने वाले 4,000 करोड़ रुपये के निवेश के माध्यम से विश्व स्तरीय ट्रेनिंग सेन्टर की स्थापना और मिडल ईस्ट एवं अन्य देशों में मत्स्य उत्पाद निर्यात करने के लिए एक बाय-बैक व्यवस्था स्थापित की जाएगी। इ...