पटना, नवम्बर 25 -- न्यू एज इकोनॉमी एवं टेक्नोलॉजी आधारित वैश्विक केंद्र के रूप में बिहार स्थापित होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत तीन अलग-अलग शीर्ष समितियों के गठन को मंजूरी दी गई है, जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्ययोजना निर्माण एवं उसके सतत अनुश्रवण का कार्य करेंगी। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 9 प्रमंडलीय मुख्यालय और सीतामढ़ी व सोनपुर में सेटेलाइट शहर को विकसित करने की योजना है। ये तीन तीन समितियां बनेंगी 1. टेक इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं इंडस्ट्रियल इनोवेशन हेतु समिति : मंत्रिपरिषद ने डिफेंस कॉरिडर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी ...