लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। कानपुर के सिविल लाइन्स स्थित दि जार्जिना मैकराबर्ट मेमोरियल हॉस्पिटल की 45 हजार वर्म मीटर नजूल भूमि को पीपीपी आधार पर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) को हस्तांतरित किया जाएगा। मंगलवार को कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी। यह हस्तांतरण कोर्ट के आदेश के अनुपालन में किया गया है। कैबिनेट ने इस हस्तांतरण प्रस्ताव को भविष्य में दृष्टांत के तौर पर इस्तेमाल न किए जाने की भी सहमति दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...