लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। चंदौली-सकलडीहा-सैदपुर मार्ग अब चार लेन का होगा। मंगलवार को योगी कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। चार लेन के इस राज्य मार्ग की लंबाई तकरीब 30 किलोमीटर होगी। इसमें 491.47 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। चंदौली जिला में चंदौली-सकलडीहा-सैदपुर मार्ग चंदौली जिले को गाजीपुर से जोड़ने वाला अहम मार्ग है। यह मार्ग गाजीपुर, जौनपुर, आजमढ़ और बलिया जाने के लिए वाराणसी शहर के बाईपास के रूप में इस्तेमाल होता है। यह रास्ता चार लेन चौड़ा होने से यातायात सुगम होगा। इससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...