लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कैबिनेट ने मंग़लवार को नोएडा स्थित पीसीडीएफ (पराग डेयरी) की 4.62 हेक्टेयर भूमि को अर्द्धसैनिक बल व पुलिस बल के उपयोग में आने वाली यूएवी, इंजन, पेलोड्स और विभिन्न तरीके के दूसरे सिस्टम का निर्माण करने वाली कंपनी मे. राफे. एम. फेर प्रा. लि. को दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। मे. राफे एम फेर प्रा. लि. का नोएडा में ही पराग डेयरी से सटे बी-200, फेज-2, सेक्टर-81 पर स्थित है, जिसमें कंपनी द्वारा 800 करोड़ रुपये का निवेश प्लांट व मशीनरी में किया जा चुका है। स्ट्रैटजिक एवं राष्ट्रीय महत्त्व की इस कंपनी को अतिरिक्त भूमि की जरूरत है, लिहाजा कंपनी द्वारा राज्य सरकार से किए गए अनुरोध के दृष्टिगत उसके बगल स्थित प्लाट संख्या बी-219, फेज-2, नोएडा पराग डेयरी की 4.62 हेक्टेयर भूमि को कंपनी के विस्तार के...