लखनऊ, मई 6 -- योगी सरकार अदाणी पावर से 1500 मेगावॉट बिजली खरीदेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। अदाणी पावर मिर्जापुर में 800-800 मेगावॉट (कुल 1600 मेगावॉट) की दो तापीय परियोजना स्थापित करेगा। 5.383 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद का करार 25 साल के लिए किया गया है। अदाणी पावर का यह प्लांट वर्ष 2030-31 तक शुरू होने की उम्मीद है। वर्ष 2033-34 तक प्रदेश को लगभग 10,795 मेगावॉट की तापीय ऊर्जा की आवश्यकता होगी। अदाणी पावर मिर्जापुर में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (डीबीएफओओ) दिशा-निर्देशों के मार्फत परियोजना लगाएगा। परियोजना के तहत प्रदेश सरकार अदाणी पावर को राज्य के लिए आवंटित कोयले में से कोयला उपलब्ध करवाएगी और बाकी सभी संसाधान अदाणी पावर...