नई दिल्ली, फरवरी 18 -- झारखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर जेएमएम और कांग्रेस के बीच उपजे मतभेद की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। गौर करने वाली बात यह कि लगभग 10 कांग्रेस विधायक जो कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनाए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अपनी चिंताओं पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं। खरगे से मुलाकात के बाद सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार बनने के बाद मैं पहली बार दिल्ली आया था। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।  खरगे से मुलाकात से पहले जब चंपई सोरेन से कांग्रेस के नाराज विधायकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है। वे इसे खुद ही सुलझा ले...