हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 27 -- बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद अब भाजपा ने सांगठनिक गतिविधियां तेज करने का निर्णय लिया है। पार्टी ने अब दिलीप जायसवाल को विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी करने का निर्णय लिया है। इसके लिए चार मार्च को प्रदेश परिषद की बैठक बुलाई गई है। बापू सभागार में होने वाली इस बैठक में प्रदेश भाजपा परिषद के प्रभारी बनाए गए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हो सकते हैं। बापू सभागार में होने वाली इस बैठक में पांच हजार से अधिक पार्टी नेताओं के शामिल होने की संभावना है। मंडल, प्रखंड और जिलास्तरीय कमेटी के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य शामिल होंगे। प्रदेश परिषद की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके लिए राष्ट्रीय परिषद का गठन होना है। यह भी पढ़ें- महाकुंभ से लौटा श्रद्धालुओ...