देहरादून, नवम्बर 26 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। नए कोर्ट परिसर में निशुल्क चैंबर निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे वकीलों में बुधवार को आक्रोश बढ़ गया। आक्रोश की वजह बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में वकीलों की मांग का प्रस्ताव न आना रहा। इसके बाद कई वकीलों ने आंदोलन उग्र करने की मांग की। इससे आंदोलन के धरना स्थल पर तीखी नोकझोंक हुई। देहरादून की अदालतें काफी समय से नए कोर्ट परिसर में चल रही हैं। यह हरिद्वार रोड पर पुराने कोर्ट परिसर के दूसरी ओर है। यहां वकीलों को चैंबर निर्माण के लिए जमीन आवंटित की गई। इसमें चैंबर निर्माण में करोड़ों रुपये का खर्च आ रहा है। चार करोड़ रुपये से अधिक तो एमडीडीए ने डेवलेपमेंट चार्ज मांगा है। निर्माण का खर्च अलग से है। ऐसे में वकील चैंबर निर्माण सरकारी खर्च पर कराने की मांग कर रहे हैं। ...