देहरादून, सितम्बर 9 -- टिहरी के चौरास क्षेत्र को जिला विकास प्राधिकरण से बाहर करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा। सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से टिहरी के डीएम को इस संदर्भ में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को सचिव आवास की ओर से जिलाधिकारी टिहरी को इस संदर्भ में आदेश दिए गए हैं। विदित है कि चौरास क्षेत्र में कई लोगों को जिला विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस भेजे गए थे। जिस पर स्थानीय लोग चौरास को जिला विकास प्राधिकरण से बाहर करने के लिए नियमों में छूट दिए जाने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के नेतृत्व में स्थानीय जन प्रतिनिधियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम से मिला था। विधायक विनोद कंडारी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल ने चौरास क्षेत्...