नई दिल्ली, फरवरी 20 -- दिल्ली में गुरुवार को बनी बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में राजधानी में जहां आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी गई वहीं, महिला समृद्धि योजना को लागू करने पर भी चर्चा की गई। दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली आम आदमी पार्टी सरकार ने शहर में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की अनुमति नहीं दी, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। अब हमने इसे दिल्ली में लागू करने के लिए मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को कुल 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा, जिसमें केंद्र और दिल्ली सरकार 5-5 लाख रुपए का योगदान देगी। उन्होंने कहा कि औपचारिकता...