गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन स्थित ओरा कायमेरा सोसाइटी के निवासी शुक्रवार को अध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा से मिले। निवासियों ने उन्हें सोसाइटी संबंधित कई समस्याओं के बारे में अवगत कराया। एओए अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि उन्होंने सोसाइटी के हित में सोसाइटी में ही बने पार्क में ओपन जिम और सोलर लाइट लगवाने संबंधित कई मांग की। इसके अलावा कई समस्याओं के बारे में भी उन्हें अवगत कराया गया। इसपर उन्होंने ओपन जिम और सोलर लाइट जल्द लगवाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...