मुरादाबाद, जुलाई 3 -- भारतीय जनता पार्टी बिलारी के मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता ने लखनऊ आवास पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मुलाकात की। इस बीच कृषि मंडी की मांग स्थापना को लेकर पत्र भी दिया। भेंट वार्ता के दौरान उन्होंने नगर व देहात क्षेत्र की अनेकों समस्याओं पर चर्चा की। कहा कि लंबे समय से बिलारी में कृषि मंडी की मांग है। जिसकी स्थापना को लेकर पत्र भी दिया गया, कहा कि कृषि विभाग को कृषि मंडी समिति के लिए भूमि भी हस्तांतरित कर दी गई है। उन्होंने मांग उठाई कि बिलारी में शीघ्र ही कृषि मंडी समिति की स्थापना की जाए, जिससे यहां के लोकल किसानों को फायदा मिलेगा। उन्हें उनकी फसलों का उचित दाम भी मिलेगा, तो व्यापार बढ़ेगा। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन भी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...