गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन। तुलसी निकेतन कॉलोनी के पुनर्विकास योजना को लेकर निवासी शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा से मिले। लोगों ने मंत्री को अपनी नौ मांगे बताईं और ज्ञापन दिया। तुलसी निकेतन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कुलदीप कसाना ने बताया कि आरडब्ल्यूए व लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री के आवास पर पहुंचा था। लोगों ने अपनी नौ मांगे रखीं, जिन्हें काफी समय पहले से रखते आ रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल है कि पुनर्विकास से पहले लोगों को बेघर न किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने तुरंत जीडीए सचिव से फोन पर बात की और जीडीए में सोमवार को इस संबंध में बैठक भी बुलाने को कहा। इस पर आश्वासन भी मिला है। बैठक में भी एक प्रतिनिधिमंडल जाएगा। बलवंत रावत, पवन बब्बर, राकेश गोयल, डॉ. संजय शर्मा, बलवंत बिष्ट, राहुल गौतम, भोपाल सिंह, मुश्ताक अली, राज...