देहरादून, नवम्बर 9 -- ऋषिकेश। मुनिकीरेती में शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय आंदोलनकारी ने खारास्रोत से रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की शव यात्रा निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनसे पुतला छीन लिया, जिसके चलते आंदोलनकारी और पुलिसकर्मियों में धक्का मुक्की हुई। कई आंदोलनकारी के कपड़े भी धक्का मुक्की में फट गए। अभी आंदोलन स्थल पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। आंदोलनकारी शराब की दुकान के विरोध में जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे हैं। भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात है। आंदोलन की अगुवाई कर रहे पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, हिमांशु बिजलवान समेत कई लोगों को पुलिस पहले ही घर से हिरासत में ले चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...