हल्द्वानी, जून 25 -- हल्द्वानी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को सुशीला तिवारी अस्पताल जाकर सिंचाई नहर में कार गिरने से हुए हादसे में घायल लोगों का हाल-चाल जाना। इस हादसे में एक नवजात समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई थी जबकि नवजात बच्चे की माता रमा देवी पत्नी राकेश राठौर, शिशु के ताऊ और कार चालक घायल हो गए थे। हादसे की सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची और घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों की टीम को घायलों को समुचित उपचार देने का निर्देश दिया। वहीं सांसद अजय भट्ट घटना की जानकारी मिलते ही सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। जहां घायल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और उनका हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों का उपचार प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए और ...