मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। आपदा प्रबंधन व महामारी अधिनियम मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व अन्य के खिलाफ दर्ज मामले कोर्ट में कोई सुनवाई नहीं हुई।वही विधायक मितलेश पाल मामले में कोर्ट में कोई सुनवाई नही हुई। कोर्ट ने दोनों मामलों में 18 नवम्बर की तिथि नियत की है। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता किरण पाल ने बताया कि वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व अन्य के खिलाफ बगैर अनुमति के जनसभा करने का मामला छपार थाने में दर्ज कराया गया था। इस मामले की सुनवाई एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही है। बुधवार को मामले में कोई सुनवाई नही हुई। वहीं धनगर जाति के प्रमाण पत्र को लेकर जीआईसी मैदान में धरना प्रदर्शन व कार्य सरकार में बाधा के मामले में विधायक मितलेश पाल समेत 13 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज में कोई सुनवाई नही हुई। को...