अल्मोड़ा, नवम्बर 21 -- सोमेश्वर, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा प्रवास के दौरान शुक्रवार को ताकुला मंडल के चुराड़ी और जाखसौड़ा का भ्रमण किया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश दिए। मंत्री ने चुराड़ी में लोगों की मांग पर सीसी मार्ग निर्माण और चौड़ गौलज्यू मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए दो-दो लाख रुपये दिए। शहीद मोहन सिंह मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए शासनादेश जारी होने की बात कही। चुराड़ी, मल्ला गांव और गंगा कोटली के लिए सामूहिक पेयजल योजना पर कहा कि ग्रामीणों की सहमति मिलते ही इस योजना पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। जाखसौड़ा में पेयजल योजना से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई की और कहा कि प्रस्ताव उन्हें भेजा जाए, ताकि विभागीय कार्रवाई की जा सके। कहा कि जो बालिकाएं और महिलाएं कंप्यूटर कोचिंग या सिलाई-कढ़ाई जैसे स्व...