गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- गुरुग्राम। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में कल, 25 दिसंबर को गुरुग्राम में सुशासन दिवस गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाले इस मुख्य समारोह में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में दस बजे शुरू होगा। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान गुरुग्राम जिले के सभी चारों विधायक बिमला चौधरी (पटौदी), तेजपाल तंवर (सोहना) और मुकेश शर्मा गुरुग्राम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर जिला के व्यक्ति और विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी भी सुशासन के संकल्प को दोहराएंगे। स...