श्रीनगर, अगस्त 8 -- भारी बारिश से प्रभावित हुए नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों का कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर के ग्लास हाउस में हुए सड़क भूधंसाव का स्थलीय जायजा किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री डा. रावत ने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों से स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम द्वारा विस्तृत मूल्यांकन कर स्थायी समाधान करने की कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, दिनेश पटवाल, इंजीनियर महेश डोभाल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...