रुद्रपुर, नवम्बर 28 -- शांतिपुरी, संवाददाता। सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शांतिपुरी नंबर चार चंद्रपुरी में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने 22 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मंत्री ने ग्रामीणों से सड़क, बिजली, भू-कटाव, खेल मैदान तथा आवारा पशुओं से संबंधित समस्याएं सुनीं और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। मंत्री बहुगुणा ने जानकारी दी कि सूर्यनगर-शांतिपुरी के बीच गोला नदी पर पुल निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपए का स्टीमेट बन चुका है। जिसकी स्वीकृति के लिए त्वरित गति से कार्यवाही जारी है। इसके साथ ही उन्होंने शांतिपुरी नंबर 4 में मिनी स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति जल्द दिलाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। उन्होंने महिला समूहों, गौ-रक्षकों एवं ग्रामीणों की समस्याए...