नैनीताल, अप्रैल 28 -- गरमपानी। रानीखेत जा रहे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का सोमवार को भुजान पहुंचने पर रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल और भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री को अपने क्षेत्र की सड़क, बिजली, पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर उन्होंने जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद वह रानीखेत की ओर रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...