नई दिल्ली, फरवरी 25 -- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर कांग्रेस हमलावर, करना माहरा-गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह का प्रहार विधानसभा सत्र के दौरान की गई असंसदीय टिप्पणी के लिए खेद जताने के बावजूद संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ आक्रोश थमा नहीं है। सोमवार को कांग्रेस के तमाम नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। सदन में इस मुद्दे को उठाने वाले बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने सभी विधायकों (भाजपा-कांग्रेस) से मामले में खुलकर विरोध दर्ज करने का आह्वान किया।गोदियाल की खुली चुनौती, सबसे पहले मेरे विरुद्ध कार्रवाई करके दिखाएं भट्ट कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बोल, भाजपा के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। उनके बचाव में उतरे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर सोमवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश ...