देहरादून, मार्च 3 -- विपक्षी दलों और जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर दिलाराम चौक से मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस ने हाथीबड़कला में सभी को बैरिकेडिंग लगाकर आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। रविवार को बड़ी संख्या में विपक्षी दलों और संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता दिलाराम चौक पर एकत्रित हुए। यहां से जुलूस निकालते हुए सभी मुख्यमंत्री आवास की तरफ आगे बढ़े। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की। हाथीबड़कला में कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया तो पुलिस के साथ उनकी धक्कामुक्की ह...