गुड़गांव, जुलाई 10 -- गुरुग्राम। मानेसर की मेयर के पंचायत में रोने का वीडियो वायरल होने और एक कैबिनेट मंत्री पर प्रताड़ना का आरोप लगाने के बाद, भाजपा ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा गुरुग्राम महानगर अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा है कि इसकी निष्पक्ष जांच होगी और मेयर को न्याय मिलेगा। बता दें कि दो दिन पहले एक पंचायत के दौरान मानेसर मेयर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह भावुक होकर रोती हुई दिखीं थीं। इस दौरान उन्होंने भाजपा के ही एक मंत्री पर उन्हें प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया था। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी। भाजपा गुरुग्राम महानगर अध्यक्ष अजीत सिंह ने स्पष्ट किया है कि पार्टी इसे गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा, मानेसर मेयर द्वारा पंचायत में रोने के मामले की निष्पक्ष जांच होगी। जब उनसे ...