गंगापार, अप्रैल 28 -- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहसों निवासी सत्यम केसरवानी के घर पर पहुंचे। उन्होंने पूरे परिवार का हाल-चाल लिया। उसके बाद उनके बड़े भाई शिवम केसरवानी की सगाई के लिए अग्रिम रूप से बधाई दिया। सहसों में वह काफी दिन रह चुके हैं। इसलिए सहसों की पुरानी यादों को ताजा करते हुए उसके बारे में चर्चा किया। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के संबंध उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह इस संबंध में पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। आज आतंकवाद पूरे विश्व के लिए नासूर बन गया है। बहुत जल्द उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...