अल्मोड़ा, जून 10 -- अल्मोड़ा। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं और सरकार की अब तक की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा के केंद्र में मोदी सरकार ने इन 11 सालो में कई ऐतिहासिक निर्णय के साथ साथ ही आम जन मानस को योजनाओं से जोड़ा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार ने शेरघाट पंपिंग योजना को लेकर वित्तीय स्वकृति प्रदान की हैं। कहा कि हमारी सरकार का लोगो का विकास करना ही ध्येय हैं। यहां प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष महेश नयाल, पूर्व विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, ललित लटवाल, विनीत बिष्ट, धमेंद्र बिष्ट, रवि रौतेला, रमेश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...