फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा, स्वच्छता और समाज कल्याण से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रमिक, नागरिक, स्वयंसेवी संगठन, आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाने और जनकल्याण हेतु किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा समाज को जोड़ने और मानवता को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम है। साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा समाज के वंचित वर्ग, श्रमिकों और जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया। का...