मऊ, नवम्बर 18 -- मऊ, संवाददाता। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जनपद प्रवास के दौरान नगर क्षेत्र स्थित बहुउद्देशीय भवन मंगलम में बिजली विभाग द्वारा आयोजित विशेष कैंप का शुभारंभ किया। साथ ही साथ लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका तत्काल समाधान भी किया। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बताया कि कैम्प का उद्देश्य उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधित शिकातयों का त्वरित निस्तारण करना है। कैंप में कैबिनेट मंत्री स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का संज्ञान लिया। इस अवसर पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के आजमगढ़ मंडल के मुख्य अभियंता, मऊ के अधीक्षण अभियंता, तीनों वितरण खंडों के अधिशासी अभियंता तथा उपखंड अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को विभाग की विभिन्न योजनाओं- विशेषकर सरचार्ज माफी योजना...