गुड़गांव, जुलाई 3 -- गुरुग्राम। हरियाणा सरकार में लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा आगामी 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने वाले आराध्य देव महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए बुधवार को गुरुग्राम पहुंचे। उन्होंने सेक्टर-47 में समाज केे आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार योजना के तहत महापुरुषों की जयंती मनाने की ऐसी परंपरा शुरू की है, जिससे समाज का हर वर्ग गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार की ओर से आगामी महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती पर 13 जुलाई को भिवानी में राज्य स्तर के कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर से भारी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। गंगवा ने दक्ष प्रजा...