बरेली, जुलाई 1 -- आंवला। रविवार को प्रसिद्ध मनौना धाम परिसर में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने धाम महंत ओमेन्द्र महाराज के साथ पौधरोपण किया। मंत्री ने मंदिर में खाटू श्याम बाबा को नमन भी किया। प्रदेश में चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत श्री श्याम मंदिर मनौना धाम के परिसर में पौधारोपण किया गया। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, महंत श्री श्री ओमेन्द्र महाराज ने पीपल, बरगद, आम, जामुन, नीम आदि का पौधारोपण किया। मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों से इन पौधों के रखरखाव तथा चंदन और रूद्राक्ष के पौधे लगवाने को कहा। मंदिर व्यवस्थापक आर्येन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, भाजपा नेता डा प्रशान्त लोधी, एसडीएम एनराम, रेंजर आंवला शीशपाल सिंह विष्ट, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अवनेश गंगवार, वन रक्षक अमित राणा, अजय गंगवार, माखन लाल, प्र...