बरेली, अगस्त 3 -- अलीगंज/रामनगर। किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त जारी होने पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किसानों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मझगवां ब्लाक के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि किसान हमारे देश की सभ्यता व अर्थव्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। देश का किसान सुखी होगा तभी देश सुखी हो सकता है। मोदी के नेतृत्व में सरकार ने किसानों को सिंचाई हेतु निशुल्क बिजली के अलावा देश में पहली बार किसान सम्मान निधि योजना भी लागू की है। उन्होंने किसानों से पशुपालन कर अपनी आय बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने विद्याराम, कृष्ण पाल, देवपाल, रामपाल सहित अन्य किसानों को किसान सम्मान निधि के प्रमाणपत्र सौंपे। इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का वाराणसी से सीधा प्रसारण टीवी पर देखा गया। कार्यक्रम में ब्...