प्रयागराज, अगस्त 9 -- प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शपथ दिलाई। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल भी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि यह यह खुशी और गर्व का क्षण है, अध्यक्ष आलोक अग्रवाल सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उन्होंने अपनी और प्रदेश सरकार की ओर से बधाई दी। उन्होंने सभी कर्मचारियों से मिलजुलकर काम करने की अपील की। पीडीए कार्यकारिणी का चुनाव 23 जुलाई को हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...