अल्मोड़ा, अप्रैल 21 -- बिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को सोमेश्वर विधानसभा में जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान दो पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। योजनाओं से क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को पानी के संकट से निजात मिलेगी। मंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत अमखोली में नाईढौल और कोतवाल गांव पंपिंग पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें समस्याएं बताईं। उन्होंने पेयजल लाइन, सडुकों का सुधारीकरण, आर्थिक सहायता जैसी समस्या रखीं। सहायक अभियंता पेयजल गीता भाकुनी ने शिकायतों का निस्तारण किया। अन्य के लिए समाधान का आश्वासन दिया। भकुना में लोगों ने स्कूल, मंदिर आदि को आर्थिक सहायता, सड़कों के डामरीकरण, पेयजल, राशन कार्ड, आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या जैसी शिकायत रखीं। इस दौरान उन्होंने कोट्यूडा में खेल मैदान का भूमि पूजन किया। यहां अध्यक्ष ...