मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- उप्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौधोगिकी मंत्री अनिल कुमार ने शनिवार को जिला सहकारी बैंक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बैंक की प्रणाली की सराहना की। साथ ही बैंक के क्यू आर कोड भी बांटे। उधर बैंक पहुंचने पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह ने संचालक आशीष त्यागी व बैंक सीईओ राजेश कुमार आदि ने कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया। सहकारिता मन्त्री जेपीएस राठौर के द्वारा प्रदेश की समस्त सहकारी समितियों को क्यू-आर कोड देने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बी-पैक्स भूम्मा, मोरना, नावला, ककरौली, मीरापुर, मन्दौडए बसेडा, रई, सराय रसूलपुर तथा हसनपुर लुहारी के सचिवों को क्यू-आर केड प्रदान किये। इस दौरान बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि क्यू-आर कोड से किसानों क...