मिर्जापुर, फरवरी 2 -- मिर्जापुर। अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनपदवासियों, एनडीए गठबंधन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसंवाद के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास एवं अन्य बुनियादी जरूरतों से जुड़ी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। कैबिनेट मंत्री ने इन समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, विधानसभा, जोन...