बस्ती, अक्टूबर 10 -- बस्ती। जिले में स्वदेशी मेला का आयोजन जिला उद्योग केंद्र के परिसर में किया गया। इस स्वदेशी मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दीप जलाकर किया। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने स्वदेशी मेले में कपड़े, पूजा सामग्री, फर्नीचर, पराग डेयरी के साथ अन्य स्टॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी श्रोताओ की दी गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक स्थान पर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए 100 एकड़ भूमि की उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया। कहा कि 100 एकड़ भूमि के विकसित क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर एवं औद्योगिक इकाइयों के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इससे हस्तशिल्पियों, कारीगरों व उद्यमियों को स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों को विपणन व दीपाव...