मुजफ्फर नगर, जनवरी 31 -- कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बरला गांव स्थित डाक बंगले में जनता दरबार लगाकर सैकड़ो ग्रामीणों व किसानों की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में शेखपुरा गांव के ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री के सामने बारात घर बनवाने की मांग रखी। भूराहेड़ी गांव के सतीश कुमार ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से वह मकान बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दे रहा है। लेकिन अफसरों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उसे नहीं दिला पाए। कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अफसरों को एक सप्ताह में समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस इस दौरान क्षेत्र से आए दर्जनों किसानों ने भी अपनी समस्याएं कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व एसडीएम सदर निकिता शर्मा के समक्ष रखी। कैबिनेट मंत्री ने सभी की समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया। जनता दरबा...