देहरादून, अक्टूबर 2 -- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गुरुवार को डोभालवाला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, पर्यावरण मित्रों, महिलाओं, पुरुषों व युवाओं ने भागीदारी की। कैबिनेट मंत्री ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने घर, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करे। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव है। क्षेत्र को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने में योगदान देने के साथ स्वच्छता ही सेवा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की सभी ने शपथ ली। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप र...