बरेली, दिसम्बर 29 -- आंवला। सुभाष इंटर कॉलेज में रविवार को मध्यांचल वन इंफ्रा की ओर से आयोजित स्मार्ट चौपाल का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया। इसमें बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं की शंकाओं को दूर किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह निशुल्क हैं और इनका उद्देश्य गलत बिलिंग को रोकना व पारदर्शिता लाना है। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली चोरी न करने और स्मार्ट मीटर लगवाने की अपील की। जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर तेज नहीं चलते हैं, इसमें किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर शिकायत की जा सकती है। एसडीओ आंवला कामेश कुमार, उपखंड अधिकारी विशाल वर्मा और जेई मनोज कुमार यादव ने 500 से अधिक उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप के जरिये बिल भुगतान और...