मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- पुरकाजी। खादर क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांवो का उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने दौरा किया। जहां किसानों ने मंत्री के सामने अपनी समस्या बताते हुए बांध बनवाने की मांग उठाई। पुरकाजी खादर क्षेत्र में उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण शिवालिक पहाड़ियों से अतिरिक्त पानी आ जाने के कारण खादर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं। तीन दिन पूर्व मूसलाधार वर्षा के कारण खादर क्षेत्र की फसले जलमग्न हो गई। गांव के रास्ते,घरों व स्कूलों में पानी घुस गया। खादर के किसानों को पशुओं के चारे की समस्या पैदा हो गई। शुक्रवार की दोपहर बाद उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार खादर के बढीवाला, शेरपुर, खेडकी, भदौला फार्म, रजकल्लापुर गांव में पहुंचे तथा किसानों से बाढ के पानी से हुए नुकसान की जानकारी ली। क...