जौनपुर, जुलाई 18 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को गौराबादशाहपुर कस्बा के उत्तर मोहल्ला में पहुंचे। यहां उन्होने पार्टी कार्यकर्ता मनीष मौर्य के घर पहुंचकर उनके पिता स्व. रामनरायन मौर्य के निधन पर शोक श्रद्धांजलि में शामिल हुए। इस दौरान सुभासपा के विधायक जखनियां बेदी राम, राष्ट्रीय महासचिव जेपी सिंह, जिलाध्यक्ष चंदन राजभर, सूचना मंत्री इरशाद अंसारी, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। यहां के बाद कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र के करंजाकला ब्लाक के तियरी गांव में पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...