मऊ, मार्च 2 -- मऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वजातीय बंधुओं ने कैबिनेट मंत्री को विभिन्न मांगों से सम्बंधित मांग पत्र सौंपा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मांगों पर विचार करते हुए जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। मांग पत्र में कहा गया है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस, मुंशी प्रेमचंद की मूर्ति नगर में स्थापित कराई जाए साथ ही भगवान चित्रगुप्त मंदिर पिढ़वल में बारात घर का निर्माण जनहित में किया जाए। पत्रक सौंपने वालों में महामंत्री सुबोध श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ,सांस्कृतिक मंत्री रजत श्रीवास्तव,संरक्षक विजय भूषण गौड़, अमूल गौड़,युवा प्रकोष्ठ कार्तिक श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...